Home राष्ट्रीय कश्मीर में होने वाली हलचल का असर पूरे देश पर : डॉ....

कश्मीर में होने वाली हलचल का असर पूरे देश पर : डॉ. जितेंद्र सिंह।

524
0

नई -दिल्ली, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद कि कहाँ चूक हुई, इसकी जाँच करेंगे तथा खुफिया एजेंसियां इससे सबक लेंगी। हमले के बावजूद यात्रियों का मनोबल ऊंचा बना हुआ है और सभी सुरक्षा बंदोबस्त नए सिरे से पुख्ता किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमले में घायल सभी तीर्थयात्रियों को एक विशेष विमान से कश्मीर से बाहर लाया गया है। केंद्र ने अमरनाथ यात्रा के हमले में मरे गए यारियों के लिए 5-5 लाख रूपये मुआवजे का एलान भी किया है। गुजरात सरकार ने यात्री बस के ड्राईवर का नाम वीरता पुरस्कार के लिए अनुशंसित करने की बात कही है। उधर सुरक्षा बलों ने अपनी भी कश्मीर में भी आतंकियों से निपटने अपनी कार्यवाही जारी रखी है, कश्मीर के बडगाम में 3 आतंकियों को मार गिराया है। यू.एन के महासचिव और अमेरिका के राष्ट्रपति ने भी घटना की कड़ी निंदा की है ।

सुरक्षा को लेकर आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी बुलाई, जिसमे आतंरिक सुरक्षा पर चर्चा हुई है, और नई गाईड लाईन पर विचार के साथ-साथ शाम 5 बजे के बाद यात्रा दूसरे दिन ही प्रारंभ होगी, पर निर्णय हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here