Home राष्ट्रीय महाराष्ट्र में घटकर 15 हजार पर आए कोरोना संक्रमण के मामले, मौत...

महाराष्ट्र में घटकर 15 हजार पर आए कोरोना संक्रमण के मामले, मौत के आंकड़ों का ग्राफ भी गिरा

162
0

महाराष्ट्र में लगातार कोरोना का ग्राफ नीचे जा रहा है. लगातार दूसरे दिन राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले 20 हजार से कम आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,077 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 57,46,892 हो गई है. इस दौरान 184 लोगों की संक्रमण की वजह से जान चली गई. वहीं, एक दिन में 33,000 लोग ठीक हो गए हैं. अभी राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 2,53,367 है. राजधानी मुंबई में भी कोरोना के सिर्फ 676 नए मामले सामने आए हैं,

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि महाराष्ट्र में शहर का रिकवरी रेट 94 फीसदी पहुंच गया है. पिछले एक दिन में 5570 मरीज और ठीक हो गए. अभी तक 6,66,796 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, शहर में कोरोना के एक्टिव केस 22,390 है.

उद्धव सरकार ने बढ़ाया 15 दिनों का लॉकडाउन

मालूम हो कि राज्य में 15 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया गया है, जबकि पहले की तुलना में कुछ ढील भी दी गई हैं. एक समय महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्यों में पहले स्थान पर था और रोजाना 60 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आते थे. इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कई पाबंदियां लगाई थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here