कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर मचे हाहाकार के बीच सियासी तकरार भी जारी है. हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्टी लिखकर कुछ मेडिकल उपकरणों, दवाइयों और कोरोना से संबंधित अन्य चीजों पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी और जीएसटी में छूट की मांग की थी. जिस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अब जवाब दिया है. वित्त मंत्री ने सामानों की लिस्ट जारी करके बताया है कि कोरोना से संबंधित इन उत्पादों को 3 मई को ही जीएसटी की सीमा से बाहर कर दिया गया था, जबकि इन पर कस्टम ड्यूटी/ हेल्थ सेस भी माफ किया जा चुका है.
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी थी चिट्ठी
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा था कि – राज्य सरकार कोरोना महामारी से निपटने की कोशिश में लगातार जुटी हुई है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग व्यक्तिगत और संगठित तौर पर ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर, सिलेंटर और कोविड से जुड़ी दवाइयों के डोनेशन की पेशकश कर रहे हैं. ऐसे में ममता बनर्जी ने अपील की थी कि इन उत्पादों को जीएसटी और कस्टम ड्यूटी जैसे टैक्स से छूट दी जाए.
इस चिट्ठी के जवाब में निर्मला सीतारमण ने एक लिस्ट जारी करके उन आइटम्स की सूची शेयर की, जिनके आयात पर 3 मई से IGST में छूट दी गई थी. इन उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस में पहले ही छूट दी जा चुकी है.