मुंबई, गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के 1 जुलाई से लागू होने के बाद राज्यों की सीमा से बैरियर हट गए हैं, जिससे ट्रक पहले की तुलना में अपनी मंजिल पर जल्द पहुंच रहे हैं। पहले चेन्नै से जमशेदपुर पहुंचने में एक ट्रक को पांच दिन का समय लगता था, कई कंपनियों और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटरों ने सामान लाने-ले जाने में आसानी की पुष्टि की है, 22 राज्यों ने बॉर्डर चेकपोस्ट हटा दिए हैं, और दूसरे राज्यों के भी जल्द ही ऐसा कदम उठाने की उम्मीद है। पारले प्रॉडक्ट्स में कैटिगरी हेड बी कृष्ण राव ने कहा, ‘मल्टिपल चेक पॉइंट और टैक्स हटने से सामान ले जाने में 30 पर्सेंट कम समय लग रहा है, हमारे लॉजिस्टिक्स पार्टनर के शुरुआती अनुमान के मुताबिक सप्लाई चेन में हमें कम से कम तीन दिन की बचत हो रही है। लॉजिस्टिक्स सेक्टर की लाइफ आसान हुई है। अभी भी रोड पर आर.टी.ओ की चेकिंग प्रणाली और ओवर लोडिंग की समस्या पर काबू पाया जाना शेष लग रहा है ।