Home राष्ट्रीय गोल्ड और सिल्वर में गिरावट का दौर, जानें आज किस भाव बिक...

गोल्ड और सिल्वर में गिरावट का दौर, जानें आज किस भाव बिक रहा है गोल्ड

171
0

पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद भारतीय बाजार में इस सप्ताह के पहले दिन गोल्ड और सिल्वर में बढ़त दर्ज की गई. एमसीएक्स में गोल्ड 0.6 फीसदी चढ़ कर 47004 प्रति दस ग्राम  पर पहुंच गया वहीं सिल्वर में भी 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह 68,789 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. 

इंटनेशनल मार्केट में गोल्ड के रेट सपाट रहे. दरअसल डॉलर की मजबूती की वजह से गोल्ड में यह दबाव बना हुआ है. स्पॉट गोल्ड 1770.66 डॉलर प्रति औंस बिका वहीं सिल्वर 25.90 डॉलर प्रति औंस बिका. इंटरनेशनल मार्केट में डॉलर की मजबूती की वजह से गोल्ड ज्यादा महंगा हो गया है. हालांकि भारतीय बाजार में फिजिकल गोल्ड की की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. यहां डीलर कीमतों पर छूट भी दे रहे हैं. भारत में गोल्ड पर 10.75 की इंपोर्ट ड्यूटी और 3 फीसदी जीएसटी लगता है. 

दिल्ली मार्केट गोल्ड में गिरावट 

दिल्ली मार्केट में शुक्रवार को गोल्‍ड के भाव 0.5 फीसदी गिर कर  46,704 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए, जो अब भी आठ महीनों का निचला स्तर है. दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई थी. गुरुवार को गोल्‍ड का भाव 0.4 फीसदी बढ़कर 47,265 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. चांदी की कीमतों में भी कमी आई . चांदी का भाव 0.24 फीसदी गिरकर 68,470 प्रति किलो पर आ गया.

ज्वैलरी की डिमांड बढ़ी 

वैल्यू के लिहाज से देश में इस वर्ष पहले तीन महीने में ज्वैलरी डिमांड में 58 फीसदी की वृद्धि रही. इसके साथ यह 43,100 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.   पिछले साल तिमाही में आंकड़ा 27,230 करोड़ रुपये था. वहीं पिछले साल वैल्यू टर्म में निवेश की मांग जनवरी से मार्च में आंकड़ा 10,350 करोड़ रुपये था, जबकि वर्ष 2021 के पहले तीन महीने में 53 फीसद की वृद्धि के साथ 15,780 करोड़ रुपये पर रही. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here