एकापुलको। मेक्सिको के जेल में कैदियों के बीच भडक़ी हिंसा में 28 लोगों की मौत हो गई है। ग्वेरेरो राज्य सुरक्षा अधिकारी रॉबर्टो अल्वरेज ने मीडिया से कहा को बताया कि, जेल के सुरक्षा विंग में दो गिरोहों के बीच हुई हिंसा में 28 कैदियों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गए हैं। हाल के वर्षों में जेल के अंदर यह सबसे बड़ी हिंसा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कल जेल के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले विंग के अंदर और किचन के बाहर शव मिले हैं एवं जेल में क्षमता से 30 प्रतिशत अधिक कैदी थे। इस जेल में 1624 कैदियों के रहने की व्यवस्था थी, लेकिन इसमें 1951 पुरूष और 110 महिला कैदी रह रहे थे। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर गोलीबारी की रिपोर्टों के बावजूद ज्यातदर कैदियों की मौत धारदार हथियारों से हुई है।