Home छत्तीसगढ़ औद्योगिक क्षेत्र, बापू नगर, भिलाई में कॉन्क्रीट सड़क निर्माण कार्य...

औद्योगिक क्षेत्र, बापू नगर, भिलाई में कॉन्क्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन।

897
0

भिलाई, बापू नगर स्थित हल्का औद्योगिक क्षेत्र में सीमेंट कॉन्क्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ केबिनेट मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पांडेय के मुख्य आतिथ्य एवं सीएसआईडीसी अध्यक्ष श्री छगनलाल मूंदड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । भिलाई औद्योगिक क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के इसी तारतम्य में भिलाई ट्रांसपोर्ट नगर से विश्वकर्मा पेटर्न शाप तक 7 करोड़ की लागत के सड़क निर्माण के उन्नयन कार्यों का शिलान्यास किया गया। अपने उद्बोधन में श्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि सावन के इस पवित्र महीने में क्षेत्र की इस बहुप्रतीक्षित मांग का पूरा होना हम सभी के लिए ख़ुशी की बात है, इस सड़क के बन जाने से केवल उद्योगपति ही नहीं, अपितु आम जनता भी लाभान्वित होगी, उन्होंने कहा की औद्योगिक क्षेत्र में होने की वजह से इस निर्माण कार्य को मंजूरी दिलाने में थोड़ा समय जरूर लगा, लेकिन अब मजबूती से रोड का निर्माण होगा। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में श्री मूंदड़ा ने भिलाई वासियों को शिलान्यास कार्य के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लगभग पिछले 6 दशकों से देश की प्रगति में भिलाई ने बड़ी भूमिका निभाई है और भिलाई की भूमिका आज भी जारी है | भिलाई छत्तीसगढ़ की पहचान है तथा भिलाई का लोहा राष्ट्रिय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर माना जाता है। श्री मूंदड़ा ने कहा कि राज्य के चहुमुंखी विकास के लिए सभी आवश्यक कार्यवाहियों को पूर्ण किये जाने केँ लिए मै कृतसंकल्पित हूँ। इस अवसर पर भिलाई नगर निगम सभापति श्री श्यामसुंदर राव, भिलाई वार्ड क्रमांक 29 के पार्षद श्री मार्तण्ड सिंह मनहर, भिलाई वार्ड क्रमांक 31 की पार्षद श्रीमती ललिता शंकर चौधरी, निगम आयुक्त श्री के. एल. चौहान, सीएसआईडीसी से चीफ इंजीनियर श्री अब्दुल शकील, कार्यपालन अभियंता श्री एस. के. सोनी सहित काफी संख्या में उद्योगपति , नागरिकगण एवं भारी संख्या में स्थानीय कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here