Home राष्ट्रीय ममता बनर्जी को अखिलेश, महबूबा, केजरीवाल समेत कई नेताओं ने दी बधाई

ममता बनर्जी को अखिलेश, महबूबा, केजरीवाल समेत कई नेताओं ने दी बधाई

170
0

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की सरकार एक बार फिर सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है. रुझानों में तृणमूल कांग्रेस जहां 200 के आंकड़े को पार कर रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी दोहरे अंक को पीछे छोड़ने में संघर्ष करती नजर आ रही है. इसी बीच ममता को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है और गैर एनडीए दलों के नेता उनकी जीत पर खुशी जता रहे हैं. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ममता को सोशल मीडिया पर बधाई दी है.

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बंगाल में टीएमसी की जीत पर बधाई दी. उन्होंने साथ ही ‘दीदी जियो दीदी’ हैशटैग भी इस्तेमाल किया. वह चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल गए थे और ममता बनर्जी का खुलकर समर्थन किया था. अखिलेश ने ट्वीट किया, ‘पश्चिम बंगाल में भाजपा की नफरत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू ममता बनर्जी जी और टीएमसी के समर्पित नेताओं और कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई. यह भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता की ओर से दिया गया मुंहतोड़ जवाब है.’

प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है।# दीदी_जिओ_दीदी pic.twitter.com/wlnUmdfMwA— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 2, 2021

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी ममता को बधाई दी. उन्होंने साथ ही लोगों की भलाई और महामारी का मुकाबले करने को कहा. पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने ट्वीट किया, ‘ममता बनर्जी को शानदार जीत की बधाई. आइए लोगों की भलाई और महामारी का मुकाबला करने के लिए मिलकर काम करें.’

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है और वह 100 के आंकड़े को छूने में भी संघर्ष करती नजर आ रही है. ममता बनर्जी की इस बढ़त के बहाने विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here