Home राष्ट्रीय कोरोना की लहर के चलते MG हेक्टर ने की अपनी फैक्ट्री बंद...

कोरोना की लहर के चलते MG हेक्टर ने की अपनी फैक्ट्री बंद करने की घोषणा, हीरो और टोयोटा पहले ही कर चुकी हैं बंद

169
0

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर आ गयी है, जिसके चलते अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. कई राज्यों में साप्ताहिक लॉकडाउन और कई जगहों पर वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है. कोरोना से संकर्मित लोगों की संख्या में दिन ब दिन बढ़ोतरी होती जा रही है. ऐसे में कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनी और कई फैक्टरियां बंद हो गयी हैं.

MG हेक्टर (MG Motor) ने भी अपने गुजरात में स्थित प्लांट को आने वाले 29 अप्रैल से 5 मई तक बंद करने की घोषणा की है. टोयोटा और हीरो मोटरकॉर्प जैसी कंप

ट्विटर पर ट्वीट कर MG मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने कहा है की कोरोना वायरस के चलते वो कंपनी के गुजरात बेस्ड प्लांट को अगले 7 दिनों तक बंद रखेंगे. ऐसा करने से कोरोना संकर्मित की चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी. आगे छाबा ने कहा की वो अपने कर्मचारी और कम्यूनिटी की सुरक्षा चाहते हैं जिसके चलते ये फैसला लिया गया है.

भारत में ये कंपनी 2019 में आई

MG हेक्टर भारत में साल 2019 में आयी थी जिसके बाद से ये कंपनी दिन ब दिन अपनी कार के चलते मशहूर होती चली गयी. इस कार ब्रांड को लोगों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है. कंपनी ने भारत में अपनी सबसे पहली एसयूवी MG हेक्टर को लॉन्च किया था. कंपनी के पोर्टफोलियो में ग्लॉस्टर और जेडएस इलेक्ट्रिक जैसी कारें भी शामिल हैं.

80,000 यूनिट का होता है प्रोडक्शन

जानकारी के लिए आपको बता दें की MG मोटर ने गुजरात की उसी फैक्ट्री को खरीदा है जिसपे अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स अपने वाहनों का निर्माण करती थी. साल 2017 में जनरल मोटर्स ने अपने मशहूर ब्रांड Chevrolet के प्रोडक्शन और बिक्री को भारत में बंद कर दिया था. MG हेक्टर के इस गुजरात बेस्ड प्लांट की प्रोडक्शन कैपेसिटी 80,000 यूनिट्स प्रतिवर्ष है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here