Home राष्ट्रीय गोल्ड की कीमतें अब उतार की ओर, जानें आज किस भाव पर...

गोल्ड की कीमतें अब उतार की ओर, जानें आज किस भाव पर बिक रहा सोना

55
0

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में डॉलर की कमजोरी और अमेरिकी बॉन्ड के यील्ड में गिरावट की वजह से गोल्ड के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की  गई. डॉलर इंडेक्स अपने कंपीटिटर करेंसी इंडेक्स के मुकाबले में 0.1 फीसदी गिर गया. घरेलू बाजार में एसीएक्स में गोल्ड 0.17 फीसदी यानी 81 रुपये बढ़ कर 47,853 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर 0.16 फीसदी यानी 112 रुपये बढ़ कर 69,330 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. 

दिल्ली मार्केट में गोल्ड में गिरावट 

गुरुवार को दिल्ली के हाजिर बाजार में गोल्ड 168 रुपये गिर कर 47,450 रुपये पर आ गया वहीं सिल्वर 238 रुपये चढ़कर 69,117 रुपये पर पहुंच गया. अहमदाबाद में शुक्रवार को स्पॉट गोल्ड 47569  रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं गोल्ड फ्यूचर 47696 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.  ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 0.2 फीसदी चढ़ कर 1787.11 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. यह 25 फरवरी के 1797.67 डॉलर प्रति औंस के बाद सबसे ऊंचा स्तर है. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.4 फीसदी बढ़ कर 1,788.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. 

अंतरराष्ट्रीय में सोने की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी 

अंतररष्ट्रीय बाजार में डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट के बाद गोल्ड में हल्की तेजी का रुझान शुरू होता दिखा  रहा है. हालांकि भारतीय बाजार में ग्राहकों की बढ़ती मांग पर गोल्ड के आयात में बढ़ोतरी दिख रही है. कोरोना संक्रमण की पहली लहर के धीमा पड़ने के साथ ही इसकी कीमतों में गिरावट देखी जा रही थी. लेकिन संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान गोल्ड की मांग में तेजी दिखी और इसके दाम भी बढ़ते दिखाई दिए.  हालांकि कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव दिखता रहा. आने वाले दिनों में गोल्ड में यहां बढ़त दिख सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here