Home राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर:​​​​​​​शोपियां में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया, बीते...

जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर:​​​​​​​शोपियां में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया, बीते 3 दिन में 11 दहशतगर्द ढेर किए गए

53
0

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों में शनिवार को हुए एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए। हादीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। पुलिस के मुताबिक, बीते दिन में घाटी में 11 आतंकियों को ढेर किया गया है। इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

दो दिन पहले भी शोपियां में एनकाउंटर
इससे पहले शोपियां जिले में ही शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मस्जिद में छिपे 5 आतंकियों को मार गिराया था। पहले आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया था। उन्हें समझाने के लिए इमाम और एक आतंकी के भाई को मस्जिद के अंदर भेजा गया, लेकिन आतंकी नहीं माने। कई घंटों की मशक्कत के बाद सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया।

मस्जिद बचाने के लिए सुरक्षाबलों ने रोका था एनकाउंटर
जम्मू कश्मीर पुलिस के IG ने बताया कि आतंकियों की तरफ से लगातार फायरिंग की जा रही थी, लेकिन हम चाहते हैं कि मस्जिद को कोई नुकसान न पहुंचे। इसलिए काफी देर तक एनकाउंटर रूका भी रहा, लेकिन जब आतंकी नहीं माने तो ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया गया। गोलीबारी में सुरक्षाबलों के 3 जवान भी घायल हुए थे।

गुरुवार को 3 आतंकी मारे गए थे
इसके पहले गुरुवार को ही शोपियां के जनमोहल्ला इलाके में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था। इसके अलावा बुधवार को दोपहर में करीब तीन बजे भी शोपियां शहर के इमाम साहिब में आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की थी। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।

गोलीबारी के बाद मची अफरातफरी का फायदा उठाते हुए हमलावर भाग निकले थे। जवानों ने 27 मार्च को भी वनगाम में हुए एनकांउटर में 2 आतंकी ढेर किए थे। इससे पहले भी मनिहाल में 22 मार्च को हुई कार्रवाई में जवानों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here