1 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के तहत 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 171 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा जिसमें सीएम ममता बनर्जी और शुभेंद्र अधिकारी का नाम भी शामिल है. नंदीग्राम विधानसभा सीट पर टीएमसी की तरफ से ममता बनर्जी और बीजेपी की तरफ से शुभेंदु अधिकारी उम्मीदवार हैं.
कुल 75 लाख 94 हज़ार 549 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. बूथ की संख्या 10 हज़ार 620 है. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी बूथों को संवेदनशील माना जा रहा है. पहले चरण के चुनाव की तरह ही दूसरे चरण में भी चुनाव आयोग की सुरक्षा पर कड़ी नजर है. बांकुरा (पार्ट-2), पूर्वी मिदनापुर (पार्ट-2), पश्चिम मिदनापुर (पार्ट-2), दक्षिण 24 परगना (पार्ट-1) को मिलाकर कुल 651 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात होंगे.
इसमें से सबसे ज़्यादा 199 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल को पूर्वी मिदनापुर में तैनात किया गया है. पश्चिम मिदनापुर में 210 कंपनी सेंट्रल फ़ोर्स रहेगी. दक्षिण 24 परगना में 170 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान चुनाव के दौरान तैनात रहेंगे. बांकरा की 8 सीटों के लिए 72 कंपनी सेंट्रल फ़ोर्स रहेगी.
चुनाव आयोग के सूत्र बता रहे हैं कि नंदीग्राम में कुल 355 बूथ के लिए 22 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे. क्विक रिस्पांस टीम के साथ हर बूथ में माइक्रो आब्जर्वर भी नंदीग्राम में रहेंगे. यहां 75 फीसदी बूथ पर वेब कास्ट के माध्यम से सर्विलांस किया जाएगा. इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों को कहा गया है कि नंदीग्राम में चुनाव के दौरान को समस्या न हो इस पर खास ध्यान रखा जाए.