Home खबरें जरा हटके असिस्टेंट टीचर व प्रिंसिपल के लिए आवेदन का आज है आखिरी दिन,...

असिस्टेंट टीचर व प्रिंसिपल के लिए आवेदन का आज है आखिरी दिन, हाथ से जाने न दें मौका

260
0

शिक्षक समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है। यह एक बेहद सम्मानित पेशा है जिसकी वजह से अधिकतर युवा आज के समय में शिक्षक बनने का सपना देखते हैं। अगर आप भी सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक बेहद ही खास खबर है। उत्तर प्रदेश में जूनियर हाई स्कूल के असिस्टेंट टीचर व प्रिंसिपल के 1894 पदों के लिए चयन प्रक्रिया जारी है। बता दें कि इसके आवेदन की आखिरी तिथि 17 मार्च यानी आज है। तो इस मौके को हाथ से जाने न दें व आज ही इसके लिए करें आवेदन। आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://updeled.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसकी लिखित परीक्षा 18 अप्रैल को होनी तय हुई है।

इन विषयों की तैयारी है बेहद महत्वपूर्ण
असिस्टेंट टीचर के लिए अभ्यर्थियों को 150 अंक की एक लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसका पैटर्न इस प्रकार है-

विषय

कुल प्रश्न

कुल अंक

जनरल नॉलेज/ रीजनिंग/करेंट अफेयर्स

50

50

सेक्शन A, B, C में से कोई एक

100

100

सेक्शन A – भाषा- हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत (कोई एक)

सेक्शन B – सोशल स्टडीज

सेक्शन C – मैथ्स व साइंस

कुल

150

150

इसके अलावा प्रिंसिपल पद के लिए अभ्यर्थियों को एजूकेशनल मैनेजमेंट ऐंड एडमिनिस्ट्रेशन का एक पेपर और देना होगा।

सफलता के लिए क्या है CTET टॉपर्स का कहना

इससे पहले safalta.com के 600 से ज्यादा छात्र CTET परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चुके हैं। अधिकतर टॉपर्स स्मार्ट तरीके से तैयारी करने पर जोर देते हैं। इन्हीं में से एक पिंकी कहती हैं कि “छात्रों को अधिक से अधिक प्रैक्टिस पर जोर देना चाहिए, जिससे परीक्षा का दबाव उनके ऊपर न हो।” तो वहीं परिधि एक्सपर्ट फैकल्टी के मार्गदर्शन में तैयारी करने की सलाह देती हैं। इनका कहना है कि “एक्सपर्ट के मार्गदर्शन में की गई तैयारी आपको बेहद कम समय में परीक्षा के लिए तैयार कर देती है।”

इस कोर्स से करें तैयारी, मिलेगी सफलता

स्मार्ट तरीके से तैयारी के लिए Safalta.com लेकर आया है SUPER TET- Teaching Champion Batch, जो कि खासतौर पर इस परीक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह कोर्स मात्र 30 दिनों में अभ्यर्थियों के टाइम मैनेजमेंट व ऐक्यूरेसी को बेहतर करने के उद्देश्य डिजाइन किया गया है। बता दें कि इस कोर्स के नए बैच 18 मार्च से शुरू हो रहे हैं।

SUPER TET- Teaching Champion Batch क्यों है खास

60+ घंटे की लाइव इंटरेक्टिव क्लास

पीडीएफ स्टडी मैटेरियल

प्रैक्टिस बेस्ड अप्रोच

वीकली मॉक टेस्ट व टॉपिक टेस्ट

क्वेश्चन बैंक द्वारा प्रैक्टिस

लाइफ टाइम वैलिडिटी

मात्र 499 रु. में उपलब्ध

इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी व एडमिशन के लिए अभी भरें ये फॉर्म-
https://www.safalta.com/demo-registration

अन्य सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए डाउनलोड करें safalta.com ऐप-
http://bit.ly/safaltaapp

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here