नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तीन दिन के दौरे पर इस्राइल के तेल अवीव पहुंचे. इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू उनकी अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे । बेंजामिन नेतन्याहू और पीएम नरेंद्र मोदी बेहद गर्मजोशी से गले मिले. ऐसा विशेष स्वागत समारोह केवल अमेरिकी राष्ट्रपतियों और पोप के स्वागत के लिए ही किया जाता है। इस दौरान इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिंदी में कहा, ‘आपका स्वागत है मेरे दोस्त’. नेतन्याहू ने कहा, हम भारत से प्रेम करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी को ‘भारत का एक महान नेता और महान वैश्विक नेता’ करार देते हुए इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए 70 वर्षों से इंतजार कर रहे थे’. हवाई अड्डे पर दोनों नेता एक दूसरे से तीन बार गले मिले. दोनों ने एक दूसरे को कई बार ‘मेरा मित्र’ कहकर संबोधित किया। मोदी ने कहा, ‘साथ मिलकर हम (भारत-इस्राइल संबंधों की) बेहतरी के लिए हम और बहुत कुछ कर सकते हैं। भारत के एक पुरानी सभ्यता और युवा देश होने का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, ‘हमारे यहां प्रतिभावान और कुशल युवा हैं जो हमें आगे की ओर ले जाने वाली ताकत हैं’. इस्राइल को ‘महत्वपूर्ण विकास साझेदार’ करार देते हुए उन्होंने कहा, ‘यह एक रोमांचक सफर है जो हम अपने लोगों और समाज की भलाई के लिए साथ मिलकर तय करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनका दौरा दोनों समाज के बीच के सदियों पुराने संपर्को की मजबूती का जश्न है तथा इस बंधन पर आधारित हमारी साझेदारी 25 साल पहले पूर्ण संबंध, राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद से मजबूत और सतत प्रगति के पथ पर है। दरअसल, किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला इस्राइल दौरा है. दोनों देशों के दो-पक्षीय रिश्तों के लिहाज़ से यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है, जिस पर दुनियाभर के कई देशों की निगाहें भी टिकी हैं। इस दौरे में जैसी साझा चुनौतियों और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की सम्भावना है । इसराइल द्वारा एक फ़ूल की नयी किस्म का नाम भी मोदी पर रखा गया । इसके बाद प्रधानमत्री मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी के हैम्बर्ग जाएंगे।
Home अंतरराष्ट्रीय इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से...