Home राष्ट्रीय पीएम मोदी ने कहा, हिंद-प्रशांत क्षेत्र के स्थायित्व में ‘क्वाड’ बना रहेगा...

पीएम मोदी ने कहा, हिंद-प्रशांत क्षेत्र के स्थायित्व में ‘क्वाड’ बना रहेगा महत्वपूर्ण स्तंभ

226
0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. हालांकि सीएम ममता अगले दो-तीन डॉक्टर की निगरानी में रहेंगी.

SSKM अस्पताल ने कहा, ”उन्हें 48 घण्टे के मेडिकल ऑब्ज़र्वेशन में रहने को कहा गया था लेकिन वो बार बार डिस्चार्ज करने का आग्रह कर रही थीं. उन्हें कुछ निर्देश दिए गए हैं, उनको मानते हुए वो थोड़ा बहुत मूवमेंट कर सकती हैं. दीदी को व्हील चेयर का इस्तेमाल करना होगा.”

बता दें कि बुधवार की शाम को नंदीग्राम में घायल होने के बाद उन्हें फौरन कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को अस्पताल के बिस्तर से जारी वीडियो संदेश में कहा था कि वह कुछ दिनों में चुनाव प्रचार के लिए लौटेंगी और जरूरत पड़ने पर व्हील चेयर का इस्तेमाल करेंगी. साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की थी.

सीएम ममता बनर्जी को 48 घंटे बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, व्हील चेयर पर आईं नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here