Home राष्ट्रीय WB Assembly Election 2021: जलांगी पर CPM का है कब्जा, इस बार...

WB Assembly Election 2021: जलांगी पर CPM का है कब्जा, इस बार किसकी खुलेगी किस्मत

58
0

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) की जलांगी विधानसभा सीट (Jalangi Assembly seat) पर आखिरी चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) की जलांगी विधानसभा सीट (Jalangi Assembly seat) पर आखिरी चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की सभी 294 सीटों पर 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. पश्चिम बंगाल में 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को चुनाव होंगे. सभी सीटों पर वोटों की गिनती 2 मई को की जाएगी.

2016 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर सीपीएम के अब्दुर रज्जाक ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और AITC के प्रत्याशी आलोक दास को 25,267 के अच्छे अंतर से शिकस्त दी थी. अब्दुर रज्जाक को 96,250 वोट मिले थे, जबकि आलोक दास को 70,983 वोट मिले थे.

मतदाताओं की संख्या
इस सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 2,28,358 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,18,700 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,09,658 है. 2016 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 83.92 प्रतिशत मतदान हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here