Home खबरें जरा हटके सब इंस्पेक्टर भर्ती : 10 मार्च से पहले करें आवेदन, परीक्षा पैटर्न...

सब इंस्पेक्टर भर्ती : 10 मार्च से पहले करें आवेदन, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस यहां देखें

234
0

राजस्थान सरकार ने राजस्थान में पुलिस उपनिरीक्षक यानी सब इंस्पेक्टर (एसआई) के पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। ये भर्तियां राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से की जाएंगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी की ओर से राजस्थान पुलिस भर्ती 2021 के तहत 859 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 09 फरवरी, 2021 से शुरू हो चुकी है। बता दें कि राजस्थान में सभी राज्य स्तरीय भर्ती परीक्षाओं जैसे राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) और राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) आदि का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा ही किया जाता है। पुलिस भर्ती अभियान के तहत सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर रिक्ति के पदों पर भर्ती की जा रही है। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2021 है। इस भर्ती के तहत चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और व्यक्तिगत साक्षात्कार पर आधारित होगा। आरपीएससी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 की अधिक जानकारी के लिए आरपीएससी की वेबसाइट भी देख सकते हैं। अगली स्लाइडस में इस भर्ती परीक्षा के संबंध में पदों का विवरण, आवेदन की प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित सिलेबस के साथ ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए मानदंड आदि की पूरी जानकारी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here