पश्चिम बंगाल और असम में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरु हो गई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, पहले असम के मुद्दे पर होगी चर्चा उसके बाद बंगाल पर फैसला होगा.
इस बैठक में पश्चिम बंगाल और असम के विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जा सकता है. इस बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. इसके अलावा नितिन गडकरी, जितेंद्र सिंह, बीएल संतोष, असम के सीएम सर्वानंद सोनेवाल भी बैठक में शामिल हैं.