Home राष्ट्रीय 32 बच्चों को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, PM ने पुरस्कार विजेताओं...

32 बच्चों को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, PM ने पुरस्कार विजेताओं से किया संवाद

74
0

भारत सरकार ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ के तहत ‘बाल शक्ति पुरस्कार’ पुरस्कार प्रदान करती है.

बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत देश भर के 32 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-पीएमआरबीपी -2021 प्रदान किया गया है. ‘प्रधाानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ विजेताओं से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुरस्कार जीतने वाले बच्चों की तारीफ की और कहा कि उन्हें मेहनत जारी रखनी है और हमेशा विनम्र बने रहना है.

जागरूकता अभियान में देश के बच्चों के योगदान की सराहना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ, हाथ धोने संबंधी जागरूकता अभियान में देश के बच्चों के योगदान की सराहना की और कहा कि कोई कार्यक्रम तभी सफल होता है जब बच्चे उसका हिस्सा बन जाते हैं. उन्होंने बच्चों से देश के लिए काम करने को कहा और उनसे आग्रह किया कि देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर वे क्या कर सकते हैं, इस बारे में सोचें.

देश की भावी पीढ़ी ने महामारी से मुकाबला करने में बड़ी भूमिका निभाई
उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना ने निश्चित तौर पर सभी को प्रभावित किया है. लेकिन एक बात मैंने नोट की है कि देश के बच्चे, देश की भावी पीढ़ी ने इस महामारी से मुकाबला करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. साबुन से 20 सेकेंड हाथ धोना हो, ये बात बच्
चों ने सबसे पहले पकड़ी.’’

रधानमंत्री ने बच्चों को जीवनियां पढ़ने की सलाह दी और कहा कि इससे उन्हें प्रेरणा मिलेगी.

बच्चों ने कोरोना काल में ‘‘बेहतरीन काम’’ किया
संवाद के दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ-सफाई को लेकर जागरूकता फैलाने में भी बच्चों के योगदान की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस बार के पुरस्कार खास हैं क्योंकि बच्चों ने कोरोना काल में ‘‘बेहतरीन काम’’ किया है. उन्होंने कहा, ‘‘इतनी कम उम्र में आपके ये काम हैरान कर देने वाले हैं.’’

हर बच्चे की प्रतिभा देश का गौरव बढ़ाने वाली है
प्रधानमंत्री ने कहा कि छोटे से विचार को सही समर्थन मिल जाता है तो उसके परिणाम बेहतर होते हैं. उन्होंने कहा कि हर बच्चे की प्रतिभा देश का गौरव बढ़ाने वाली है और बच्चों को इस सफलता की खुशी में ‘‘खो’’ नहीं जाना है. उन्होंने कहा, ‘‘जब आप यहां से जाएंगे तो लोग आपकी खूब तारीख करेंगे. लेकिन आपको ध्यान रखना है कि ये तारीफ आपके कर्म के कारण है.’’

बच्चों को बाल शक्ति पुरस्कार
भारत सरकार ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ के तहत ‘बाल शक्ति पुरस्कार’ पुरस्कार प्रदान करती है. नवाचार, शैक्षणिक उपलब्धियों, खेल, कला और संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धि वाले बच्चों को बाल शक्ति पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here