Home राष्ट्रीय शिवपाल यादव का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी से नहीं, सपा के साथ...

शिवपाल यादव का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी से नहीं, सपा के साथ करेंगे गठबंधन

89
0

शिवपाल ने कहा कि उनकी पार्टी का गठबंधन सपा से ही होगा और वह त्याग करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ”बीजेपी से हरगिज गठबंधन नहीं करेंगे.”

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि वह बीजेपी से नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी और समान विचारधारा वाले अन्य दलों के साथ ही गठबंधन करेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी से गठबंधन के लिए कई बार आमंत्रण मिला, लेकिन उन्होंने इसको स्वीकार नहीं किया. शिवपाल ने कहा कि उनकी पार्टी का गठबंधन सपा से ही होगा और वह त्याग करने के लिए तैयार हैं.

बलिया जिले के सहतवार में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल सिंह यादव ने कहा, ”बीजेपी से हरगिज गठबंधन नहीं करेंगे.” एक सवाल के जबाब में उन्‍होंने कहा कि ”सपा से गठबंधन करेंगे. राजनीति में उनका सिद्धांत है संघर्ष के साथ त्याग. वह नई सरकार बनाने के लिए त्याग करेंगे.” उन्होंने कहा, ”मेरा नारा बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए गैर बीजेपीवाद का है. सभी दल इकट्ठा होकर ही बीजेपी को हटाने में कामयाब हो सकते हैं.” एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कोई जबाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि जब उनकी सभी दलों व नेताओं से बातचीत होगी तभी वह इस बारे में कुछ कहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here