Home राष्ट्रीय वैक्सीन के बीच रोड़ा बना दो देशों का टकराव, ईरान ने इन...

वैक्सीन के बीच रोड़ा बना दो देशों का टकराव, ईरान ने इन 2 देशों से कोरोना वैक्सीन के आयात पर लगाई रोक

76
0

ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने शुक्रवार को अमेरिका से फाइजर-बायोएनटेक और ब्रिटेन से एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीकों के आयात पर रोक लगा दी है. यह उनके पश्चिमी देशों के प्रति अविश्वास को दर्शाता है. खामनेई ने टेलीविजन पर प्रसारित एक भाषण में कहा कि अमेरिकी और ब्रिटिश टीकों के आयात को निषिद्ध किया गया है. उन्होंने इसके लिए दोनों देशों में वायरस से बड़ी संख्या में लोगों की मौत का हवाला दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन देशों पर वाकई भरोसा नहीं करता. कई बार वे दूसरे देशों में अपने टीकों का परीक्षण करना चाहते हैं. मैं फ्रांस के बारे में भी आशावादी नहीं हूं.’’ हालांकि, खामनेई ने अन्य ‘सुरक्षित’ स्थानों से टीकों के आयात की मंजूरी दी और ईरान द्वारा टीके के उत्पादन की दिशा में प्रयासों का भी समर्थन किया.

ईरान ने दिसंबर में अपने कोविड टीके का मनुष्य पर परीक्षण शुरू कर दिया था. यह कुछ दिनों में स्थानीय बाजार में आ सकता है. ईरान में कट्टरपंथी विचारधारा के लोग लंबे समय से अमेरिका निर्मित टीकों का विरोध करते रहे हैं. ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने दिसंबर में विदेशी टीकों के इस्तेमाल को खारिज कर दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here