Sarkari Naukri 2020 Live: केंद्र और राज्य में होने वाली हर सरकारी नौकरी के बारे में amarujala.com आपको यहां प्रतिदिन प्रत्येक विभागों में निकलीं भर्तियों से अवगत कराता है। उम्मीदवार फ्रेशर्स, अनुभवी या चाहे 8वीं, 10वीं, 12वीं और स्नातक हो, यहां हर उम्मीदवार को उनकी योग्यताओं के अनुसार सरकारी नौकरी की जानकारी मिलेगी। यहां हम आपको बताएंगे कि किन-किन जगहों पर सरकारी पद खाली हैं। पदों की जानकारी के साथ-साथ आपको नोटिफिकेशन लिंक भी यहीं मिलेगा।
स्नातकों के लिए नौकरियां, तुरंत करें आवेदन
राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड (NBCC) में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स (सिविल या इलेक्ट्रिकल) के लिए यह शानदार मौका है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2020 निर्धारित की गई है। 35 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य होंगे। खास बात यह है कि उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
हाथ से न जानें दें लोक सेवा आयोग में नौकरी का मौका
पंजाब लोक सेवा आयोग में कई पदों पर भर्तियां चल रही हैं। जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार 18 दिसंबर, 2020 तक ही आवेदन कर सकेंगे। 18 वर्ष की आयु से ऊपर वाले उम्मीदवार इस वेबसाइट www.ppsc.gov.in के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
10वीं पास के लिए इस सरकारी विभाग में नौकरियां
CCI Recruitment 2021: सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के कई रिक्त पदों पर भर्तिया हो रही हैं। 18 से 25 वर्ष तक के उम्मीदवार इन पदों पर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस नौकरी के लिए आपको किसी प्रकार के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। नीचे दिए लिंक के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और निर्धारित पते पर 20 जनवरी, 2021 तक भेज दें।
उत्तर प्रदेश में बंपर सरकारी नौकरियां, आवेदन प्रक्रिया शुरू
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में नौकरी करने का यह शानदार मौका है। यूपीपीसीएल ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन आंमत्रित किए हैं। 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार इन पदों पर 28 दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए आपको किसी प्रकार की लिखित परीक्षा का सामना नहीं करना पड़ेगा, केवल ऑब्जेक्टिव टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा।
12वीं पास के लिए एनएसआई कानपुर में नौकरी
नेशनल शुगर इंस्टीट्यूड ऑफ इंडिया (NSI) ने ड्रॉट्समैन की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए यह बेहतरीन मौका है। इतना ही नहीं 80,000 से ज्यादा तक सैलरी भी मिलेगी। इच्छुक उम्मीदवार 28 दिसंबर तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।