ओडिशा में स्कूल और कॉलेज अगले साल जनवरी से खुल सकते हैं। वहीं स्कूल और कॉलेज खुलने के बाद परीक्षाओं में देरी भी हो सकती है। सूबे के शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास का कहना है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल अगले साल जनवरी से खुलेंगे और अन्य कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोलने और कक्षाओं के संचालन को लेकर निर्णय सूबे की सरकार के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए कक्षाएं फिर से खोलने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। त्योहार की छुट्टियों को छोड़कर, कक्षाएं शनिवार और रविवार को आयोजित होंगी। कम से कम 100 दिनों तक कक्षाओं के संचालन के बाद परीक्षा आयोजित होगी। कोरोना महामारी को देखते हुए प्रत्येक छात्र को परीक्षा की तैयारी के लिए एक प्रश्न बैंक प्रदान किया जाएगा। उच्च शिक्षा सचिव सस्वत मिश्रा ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 6 लाख छात्र उपस्थित होंगे। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से मार्च से ही स्कूल, कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं और छात्रों की ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई हो रही है।