Home खबरें जरा हटके सरकारी विभागों में हो रही हैं, ढेरों भर्तियां, जल्द करें आवेदन

सरकारी विभागों में हो रही हैं, ढेरों भर्तियां, जल्द करें आवेदन

88
0

नई-दिल्ली, सरकारी नौकरी पाने के लिए आज युवा कड़ी मेहनत कर रहे हैं। नौकरी के लिए तैयारी करने से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है एक सही मौके की। आपको उन सरकारी विभागों में भर्तियों के बारे में बताएंगे, जिनके लिए आप आज आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आपको पदों के विज्ञापन लिंक भी यहीं मिलेंगे। इसके साथ ही इन नौकरियों में कब से आवेदन होंगे, कितने पदों पर किस माध्यम से भर्तियां होंगी आदि जानकारी भी देंगे। साथ ही अब घर बैठे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी सिर्फ Safalta.com पर। तो चलिए लेते हैं सरकारी नौकरी से संबंधित जानकारियां…

सरकारी बैंक में नौकरी का सुनहरा सपना करें पूरा
केनरा बैंक (Canara Bank) में नौकरी करने का यह शानदार मौका है। बैंक में विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर, 2020 से शुरू हो चुकी है। स्पेशलिस्ट ऑफिसर के विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 20 से 35 वर्ष के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, जीडी और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।

UPPCL में जूनियर इंजीनियर के लिए वैकेंसी, आवेदन का आखिरी मौका
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी करने का यह शानदार मौका है। यूपीपीसीएल ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन आंमत्रित किए हैं। 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार इन पदों पर केवल आज ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया आज यानि 4 दिसंबर को समाप्त हो रही है। खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए आपको किसी प्रकार की लिखित परीक्षा का सामना नहीं करना पड़ेगा, केवल ऑब्जेक्टिव टेस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

10वीं के लिए बंपर भर्तियां
SSB Recruitment 2020: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में कॉन्स्टेबल के 1522 पदों पर बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। जो उम्मीदवार एसएसबी में इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 21 नवंबर, 2020 से शुरू हो चुकी है। 18 से 27 उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पदों पर आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार का दसवीं पास होना अनिवार्य है।

IOCL में अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां
IOCL में ट्रेड और टेक्नीशियन अपरेंटिस के रिक्त पदों पर भर्तियां हो रही हैं। आवेदन प्रक्रिया 23 नवंबर, 2020 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन लिंक के माध्यम से पूरी जानकारी से अवगत होने के बाद ही आवेदन करें। 18 से 24 वर्ष की आयु के बीच के उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य होंगे। एक उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग क्षेत्र में डिप्लोमा होना आवश्यक है। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। तो फिर देर किस बात की, तुरंत करें आवेदन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here