Home राष्ट्रीय हिमाचल प्रदेश में अटल टनल का उदघाटन, बारों माह खुला रहेगा ...

हिमाचल प्रदेश में अटल टनल का उदघाटन, बारों माह खुला रहेगा मनाली-लेह मार्ग

80
0

नई दिल्‍ली, मनाली में 10,000 फ़ीट की ऊंचाई पर बन रही दुनिया की सबसे लंबी व अत्याधुनिक “अटल टनल” का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उदघाटन किया, हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में हर साल 5 से 6 महीने भर की कैद में रहने वाली 36,000 से ज्यादा की कव्वाली आबादी को, यह टनल जिंदगी का रास्ता देगी, सोलंग से महज़ 12 किलोमीटर दूर अटल टनल तक पहुंचना बर्फ़बारी में बेहद चुनौती भरा रहता है, क्‍योंकि 13 ऐसे क्षेत्र आते हैं, जहां हर वक्‍त एवलांच आने का ख़तरा बना रहता है, इस टनल मे 80 किमी प्रति घंटे की गति से वाहन दौड़ सकेंगे, लगभग 3000 वाहन प्रतिदिन इस टनल को पार कर सकेंगे, मनाली से लेह मार्ग में 46 किमी की दूरी कम होगी, और अनुमानित 5.6 घंटे का सफर कम होगा, इस टनल के माध्यम से लेह और लद्दाख के लोगों को ऐतिहासिक लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here