Home आर्थिक सप्ताह में 6 दिन व्यवसाय खोलने के फैसले पर सराफा एसोसिएशन ने...

सप्ताह में 6 दिन व्यवसाय खोलने के फैसले पर सराफा एसोसिएशन ने जताया आभार

512
0

रायपुर, 28 मई 2020 :  छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सराफा एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की, एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री द्वारा रायपुर नगर में एवं संपूर्ण छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान सप्ताह के 6 दिन व्यवसाय खोलने का निर्णय लिए जाने पर उनका आभार जताया, प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस फैसले से व्यापार जगत में खुशी की लहर है, एवं व्यवसाय के संचालन के लिए आसानी हो गई है, लॉकडाउन के दौरान इस मुश्किल घड़ी में व्यापार जगत के लिए यह कदम संजीवनी की तरह है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रतिनिधि मंडल से इस आशय से कहा कि सभी व्यवसायी द्वारा मास्क आदि सुरक्षा उपकरणों का उपयोग तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही व्यापार का संचालन करें, इस अवसर पर सराफा एसोसिएशन से हरख मालू, त्रिलोकचंद बरड़ीया, कैलाश सोनी, अनिल कुचेरिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here