Home आर्थिक पुणे के Cosmos Bank में सेंधमारी, हैकर्स ने चुराए 92 करोड़ रुपये

पुणे के Cosmos Bank में सेंधमारी, हैकर्स ने चुराए 92 करोड़ रुपये

403
0

पुणे के कॉसमॉस बैंक के सर्वर में हैकर्स ने सेंधमारी कर 92.42 करोड़ रुपये चुरा कर हॉन्गकॉन्ग के हैंगसैंग बैंक में ट्रांसफर कर दिए. बैंक ने यह मामला सामने आने के बाद पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हैकर्स ने पहले 11 अगस्त की दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक बैंक के सर्वर में सेंध लगाकर करीब 15 हजार ट्रांजैक्शन के जरिये 78 करोड़ रुपये चुराए. इसमें एक बार उन्होंने नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनसीपीआई) और वीजा के जरिये ढाई करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन भी किया. इसके बाद भी जब उनकी चोरी पकड़ी नहीं गई तो हैकर्स की हिम्मत बढ़ गई और उन्होंने 13 अगस्त को एक बार फिर सर्वर में संध लगाते हुए स्विफ्ट ट्रांजैक्शन के जरिये हैंगसैंग बैंक में एएलएम ट्रडिंग लिमिटेड के खाते में 14 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.

बैंक की शिकायत पर पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात हैकर्स और एएलएम ट्रेडिंग लिमिटेड और हैंगसैंग बैंक के खिलाफ केस दर्ज किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here