भोपाल(म.प्र.) : विगत सप्ताह भोपाल के समन्वय भवन में मध्यप्रदेश विकास संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा है कि राष्ट्रभाषा हिन्दी में समाचारों के प्रवाह का कार्य करने वाली संवाद समिति हिन्दुस्तान समाचार ने अपनी भूमिका से विश्वसनीयता अर्जित की है, आज प्रत्येक समाचार माध्यम द्वारा इसी विश्वसनीयता को कायम रखना आवश्यक है। विशेषकर इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया के दौर में यह ओर भी जरूरी हो गया है, जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र, मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि वाट्सएप समूहों पर प्रामाणिक सूचनाओं का अभाव होता है। इन समूहों में शामिल अनेक लोग समाचार पत्र पढ़ने और टीवी न्यूज देखने के बिना किसी भी स्त्रोत से प्राप्त सूचना को फैला देते हैं। इस तरह की फेक न्यूज से कई बार भ्रम की स्थिति निर्मित हो जाती है। कुछ समय पहले भारत बंद के बारे में भी ऐसी ही भ्रामक सूचनाएं वायरल हुईं थीं। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि ऐसे वर्तमान परिवेश में पत्रकार के लिए प्रामाणिक समाचार देने की जिम्मेदारी अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने इस अवसर पर हिन्दुस्तान समाचार के कार्यक्रम की सराहना की, कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र गौतम, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति जगदीश उपासने, मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविन्द्र कान्हेरे और अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामदेव भारद्वाज, सुल्तान सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे। आर.के.सिन्हा चेयरमेन हिन्दुस्तान समाचार समूह एवं राज्यसभा सदस्य, मयंक चतुर्वेदी के अलावा हिन्दुस्तान समाचार से जुड़े अनेक पत्रकार, गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित थे।