भोपाल(म.प्र.) 23 जुलाई : आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आयोजित प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के तीन छात्रावासों सहित जिले के 33 छात्रावासों और आश्रमों में 1555 छात्र-छात्राओं को एक साथ प्रवेश दिलाया, मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना देते हुए कहा कि खूब मन लगाकर पढ़िए, मध्यप्रदेश सरकार हर साधन और सुविधा उपलब्ध कराएगी, उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है, छात्रावासों में उत्तम व्यवस्थायें की जा रही है तथा पढ़ाई के लिए हर तरह की निःशुल्क व्यवस्था है, उन्होंने पड़ाई में उत्कृष्ट आने वाले बच्चों को पुष्पहार पहनाकर एवं शील्ड देकर सम्मानित भी किया, मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के सपनों को साकार करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार निरंतर प्रयत्नशील है। कार्यक्रम में भाण्ड़ेर विधायक घनश्याम पिरौनिया, सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत आशीष भार्गव सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। एक अन्य कार्यक्रम में डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले में भी 284 करोड़ के 114 सड़क मार्गों का शिलान्यास व भूमिपूजन किया, इन सड़क मार्गों में 233 करोड़ की दबोह भाण्ड़ेर टू-लेन सड़क का शिलान्यास भी सम्मिलित किया,मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार, अधोसंरचना विकास यानी सड़क, पानी, बिजली पर विशेष रूप से ध्यान दे रही है सड़के विकास की संवाहक होती है, इस वजह से हमारा पूरा ध्यान उच्च गुणवत्ता युक्त सड़के बनाने पर केन्द्रित रहता है, कार्यक्रम को विधायक घनश्याम पिरौनिया भाण्ड़ेर, प्रदीप अग्रवाल सेवढ़ा क्षेत्र ने भी अपने विचार व्यक्त किए, कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों को ट्रायस्किले भी भेंट की गई। इस अवसर पर अनक जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।