Home उत्तराखंड पीड़ा देने के बजाय योग उपचार करता है, योग सुंदर है, क्योंकि...

पीड़ा देने के बजाय योग उपचार करता है, योग सुंदर है, क्योंकि यह प्राचीन होने के साथ ही आधुनिक भी है, यह लगातार विकसित हो रहा हैः प्रधानमंत्री

चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

294
0

देहरादून(उत्तराखंड) : देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शांत, रचनात्मक और सुखी जीवन का मार्ग योग है, उन्होंने कहा, यह तनाव और दिमागी चिंता को पीछे छोड़ने का माध्यम भी बन सकता है, योग बांटने के बजाय एकजुट करता है। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि योग मुश्किलों को बढ़ाने के बजाय उपचार करता है। योग सुंदर है, क्योंकि यह प्राचीन होने के साथ ही अभी तक आधुनिक भी है, यह लगातार विकसित हो रहा है। इसमें हमारे अतीत का सर्वश्रेष्ठ निहित है और हमारे भविष्य के लिए आशा की किरण भी इसी में नजर आती है। चाहे यह व्यक्तिगत हो या हमारे समाज की बात हो, योग में हमारी समस्याओं के परिपूर्ण समाधान मौजूद हैं। विश्व ने योग को हाथोंहाथ स्वीकार किया है और हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के तरीके में भी इसकी झलक देखी जा सकती है। वास्तव में योग दिवस अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सबसे बड़े जनांदोलन में से एक के तौर पर सामने आया है। कार्यक्रम के दौरान एफ.आर.आई के मैदान पर 50,000 से ज्यादा लोगों ने योग किया। भारत और कई देशों में योग के प्रति उत्साही लोगों ने इस प्राचीन परंपरा का अभ्यास किया। यह दुनिया भर के कई स्थानों में से एक था, जहां चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि योग कल्याण की दिशा में एक आंदोलन है, बल्कि इससे समग्र खुशी भी मिलती है। केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक ने अपने भाषण के दौरान कहा कि हमारे राष्ट्र की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों के संदर्भ में उनके समाधान के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्याओं और योग की क्षमताओं के बारे में खासा प्रचार किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत में हुए योग भ्रमण में विभिन्न देशों से आए 60 योग प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जिसका आज समापन है। मंत्री ने बताया कि आयुष मंत्रालय ने योग चिकित्सकों और उनसे जुड़े संगठनों के प्रमाणन के लिए योग प्रमाणन बोर्ड की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने इस परंपरा को बढ़ावा देने के लिए देश भर में योग पार्कों की स्थापना भी की है, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कई केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा कई राज्यों के साथ ही देश भर में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल कृष्ण कांत पॉल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक और उत्तराखंड के मंत्री (आयुष) हरक सिंह रावत भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here