Home उत्तराखंड डॉ. सत्‍यपाल सिंह ने किया ऋषिकेश में नमामि गंगे परियोजना स्‍थलों का...

डॉ. सत्‍यपाल सिंह ने किया ऋषिकेश में नमामि गंगे परियोजना स्‍थलों का निरीक्षण

201
0

ऋषिकेश(उत्तराखंड) : नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नगर की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए केन्‍द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री डॉ. सत्‍यपाल सिंह ने ऋषिकेश का दौरा किया, जानकारी के अनुसार शनिवार रात में डॉ. सिंह स्‍वर्गाश्रम परियोजना स्‍थल पहुंचे, जहां नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 5197 करोड़ रुपये की लागत से सीवर परिशोधन संयंत्र (एसटीपी) का उन्‍नयन किया जा रहा है, इस संयंत्र की क्षमता तीन मिलियन लीटर प्रति दिन (एम.एल.डी) है, यह परियोजना जल्‍द ही पूरी हो जाएगी, डॉ. सिंह ने इस प्रवास में मुनि-की-रेती में चल रहे एस.टी.पी तथा अवरोध व मार्ग परिवर्तन (आई एंड डी) परियोजना स्‍थलों का दौरा किया, जहाँ वृहद सीवर प्रबंधन पैकेज के लिए 80.45 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। मुनि-की-रेती में दो एस.टी.पी (5 एम.एल.डी+7.5 एम.एल.डी), 2 सीवर पम्पिंग स्‍टेशन तथा सीवर लाइन बनाने का काम तेजी से चल रहा है, परियोजनाओं की प्रगति पर डॉ. सिंह ने अधिकारियों से समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने चर्चा की। डॉ. सिंह ने ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट का भी भ्रमण कर सीवर पम्पिंग स्‍टेशन का जायजा भी लिया, मुनि-की-रेती की परियोजना मार्च, 2019 तक पूरे हो जाने की उम्‍मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here