Home खबरें जरा हटके दुल्हन के मेकअप का मैग्नेटो द मॉल में हुआ रैंप वाक

दुल्हन के मेकअप का मैग्नेटो द मॉल में हुआ रैंप वाक

481
0

रायपुर(छ.ग) : विगत सप्ताह ब्यूटी आइलैंड “धुरी आहूजा एवं मैग्नेटो द मॉल” के संयोजन से ब्राइडल मेकअप रैंप वाक का आयोजन हुआ, 25 मॉडल्स में अलग-अलग मेकअप स्टाइल पर अपनी प्रस्तुति रखी। इससे पूर्व 4 दिवसीय ब्राइडल मेकअप वर्कशॉप मैग्नेटो द मॉल में प्रतिभागियों को दिया गया था, इन प्रतिभागियों ने रैंप वाक के साथ वर्कशॉप में मेकअप टिप्स सीखने के बाद मॉडल्स को ब्राइडल मेक-ओवर भी दिया। खास ध्यान ब्राइड के आँखों के मेकअप पर दिया गया, ब्राइट, फ्लोरसीन एवं सिंपल हर तरह के ऑय शेडोस एवं मेकअप किये गए, दुल्हन के फेस के अनुरूप भी मेकअप का ध्यान दिया गया। निर्णायक मीनाक्षी टुटेजा, संचालन माधुरी आहूजा, मुख्य अतिथि सपना कुकरेजा , अनु टण्डन, दीपा सुंदरानी, हरीश आहूजा रहे।
वर्कशॉप में माधुरी ने बताया कि ब्राइडल मेकअप कैसे करें, इसके अतिरिक्त भी टिप दिए गए :
1. सबसे अच्छा उभर देता है, आई मेकअप
2. लिप्स कलर : सबसे पहले अपने होंठों पर पाउडर लगाएं, फिर अतिरिक्त पाउडर हटा लें, अब लिप पेंसिल से आउटलाइन बनाकर अंदर मैरून, लाल या कॉफी कलर की लिपस्टिक भरें। दोनों होंठों के बीच टिश्यू पेपर रखकर अतिरिक्त लिपस्टिक हटा लें, पुनः पाउडर थपथपाकर लगाएं, एक बार पुनः लिपस्टिक लगाएं, इस प्रकार लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहती है।
3. लगायें चमकती सजीली बिंदियार : अवसर और अपनी पोशाक के अनुरूप ही बिंदी का चयन करें, चेहरे का पूरा मेकअप करने के बाद आखिर में बिंदी लगाएं, लक्विड बिंदी लगाते समय माथे के नीचे टिश्यू पेपर रखें, ताकि चेहरे पर छीटे न पड़ें, डिजाइनर बिंदी हमेशा सधे हाथों से लगाएं।
4. फेरे, संगीत एवं रिसेप्शन इत्यादि में अलग-अलग हेयर स्टाइल, ब्राइडल मेकअप के दौरान एक अच्छे हेयर स्टाइल के लिए यह आवश्यक है कि बालों में चिकनाई न हो। मेकअप से पहले ही बालों की शैम्पू से अच्छी तरह धोकर साफ व रूखा कर लेना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here