रायपुर(छ.ग),06-06 : मुख्यमंत्री ने कांकेर जिले के ग्राम दुर्गकोन्दल में शासकीय कॉलेज का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद कमलू कुम्हार के नाम पर करने और वहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अहाता निर्माण के लिए भी मंजूरी देने का ऐलान किया है, कांकेर जिले के ग्राम दुर्गकोन्दल में विकास यात्रा के दौरान एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के कोड़े-कुरूसे मार्ग पर कोटरी नदी में छह करोड़ रूपए लागत से स्वीकृत पुल निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द पूर्ण करवाने का भी ऐलान किया। दुर्गकोन्दल में यात्री प्रतीक्षालय मंजूर करने और भानुप्रतापुर में व्यायाम शाला के लिए 25 लाख रूपए स्वीकृत करने की भी घोषणा की। डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं जनता के जीवन में एक बेहतर परिवर्तन लाने के लिए है, साथ ही इस अवसर पर 37 करोड़ 32 लाख रूपए के 18 निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। डॉ. सिंह ने मंच पर ऐलान किया कि आमसभा में कांकेर जिले के 48 हजार किसानों के बैंक खातों में लगभग 65 करोड़ रूपए का धान बोनस बटन दबाते ही ऑन लाइन जमा हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जनता विकास चाहती है, बीते 15 साल में हमने पूरी ताकत लगाकर जनता की बेहतरी के लिए योजनाएं बनायी है और उनका बेहतर क्रियान्वयन भी हो रहा है। आदिवासी बहुल क्षेत्रों के बच्चों के लिए प्रयास विद्यालय जैसे शिक्षा के नये केन्द्र विकसित किए गए हैं। इन क्षेत्रों के बच्चे भी अब मेडिकल, इंजीनियरिंग, आई.आई.टी. जैसे उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश लेकर डॉक्टर और इंजीनियर बन रहे हैं। सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, पानी, बिजली और सिंचाई की सुविधा चाहती है। राज्य सरकार जनता की इन उम्मीदों को तेजी से पूरा कर रही है। यह जनता की उम्मीदों को पूरा करने वाली सरकार है। राज्य के विकास का और जनता की सुख-सुविधाओं का ध्यान रखने वाली सरकार है। आम सभा में मुख्यमंत्री के साथ वन मंत्री महेश गागड़ा, लोकसभा सांसद विक्रम उसेण्डी और विधायक भोजराज नाग सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
शहीद कमलू कुम्हार के नाम शासकीय कॉलेज के नामकरण की घोषणा
जनता की उम्मीदों को पूरा करने वाली सरकार : डॉ. रमन सिंह