Home मध्यप्रदेश रीवा में खुलेगा कैरियर प्रशिक्षण केन्द्र : जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र

रीवा में खुलेगा कैरियर प्रशिक्षण केन्द्र : जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र

582
0

भोपाल(म.प्र) : मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने रीवा में कैरियर प्रशिक्षण और कौशल उन्नयन केन्द्र की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, यह केन्द्र सालाना साढ़े तीन हजार लोगों को रोजगार दिलवाने में मदद करेगा। इस प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने के संबंध में बैठक में विस्तार से चर्चा हुई, मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि यह केन्द्र रीवा अंचल में रोजगार विहीन युवाओं के लिए किसी सौगात से कम नहीं होगा। एक अन्य कार्यक्रम में मंत्री डॉ. मिश्र ने रीवा जिले के मनगवां में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के अंतर्गत 17.56 करोड़ लागत की पेयजल आपूर्ति योजना सहित एक करोड़ लागत के बायपास-मण्डी मार्ग का भूमि-पूजन किया गया, डॉ. मिश्र ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को पट्टे प्रदान किए, उन्होंने मनगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधाएं बढ़ाने और मलकपुर तालाब में जलस्तर वृद्धि के लिए शीघ्र कदम उठाने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here