Home छत्तीसगढ़ 10 हजार से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को दिया जाएगा नगर...

10 हजार से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को दिया जाएगा नगर पंचायत का दर्जा: डॉ.रमन सिंह

शिवरीनारायण को तहसील का दर्जा देने की घोषणा

747
0

रायपुर(छ.ग.)01-06 : प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ के कुटराबोड़ में आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार ने प्रदेश की 10 हजार या इससे ज्यादा जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत का दर्जा देने का निर्णय लिया है, उन्होंने छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध तीर्थ नगरी शिवरीनारायण को तहसील का दर्जा और पामगढ़ को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की। डॉ. सिंह ने आम सभा में 124.41 करोड़ रूपए के 42 विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलन्यास किया, आम सभा में मुख्यमंत्री ने 25 हजार 947 किसानों को 39 करोड़ 17 लाख रूपए का धान बोनस कम्प्यूटर के माध्यम से क्लिक कर किसानों के खाते में ऑनलाईन जमा किया, 5004 परिवारों को आबादी पट्टा और दस हजार हितग्रहियों को विभिन्न योजनाओं में सामग्री और सहायता राशि के चेक वितरण, श्रम विभाग की योजनों में श्रमिकों को 26 सौ सायकल और 3150 औजार और सुरक्षा उपकरण किट और 28 दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्राईसायकल तथा लोकार्पण का कार्यक्रम आमसभा के साथ संपन्न हुआ, मुख्य रूप से 4 करोड 82 लाख रूपए की लागत से कुटीघाट, शिवरीनारायण, खरौद, पामगढ़ में निर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन और पामगढ़ में 51.24 लाख रूपए की लागत से निर्मित मिनी स्टेडियम, 94.32 करोड़ रूपए की लागत से पामगढ़ – भिलौनी – ससहा – सोनसरी – जोंधरा – लाहौद तक बनने वाली लगभग 31 कि.मी. सड़क के अलावा 5.20 करोड़ की लागत से शिवरीनारायण-खरौद सड़क, एक करोड़ 97 लाख रूपए की लागत से पकरिया – कोड़ाभाट और एक करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से व्यासनगर – मुलमुला सड़क तथा 2 करोड़ 22 लाख रूपए की लागत से केरा में बनने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन की घोषणा हुई। इस आम सभा में विधान सभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री अजय चंद्राकर, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, लोकसभा सांसद कमला देवी पाटले, संसदीय सचिव अम्बेश जांगड़े, विधायक खिलावन साहू, छत्तीसगढ़ अंत्यवसायी सहकारी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष निर्मल सिन्हा, छत्तीसगढ़ वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष नारायण चंदेल और पूर्व मंत्री मेघाराम साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here