रायपुर(छ.ग.)/24-4 : केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एन.एम.डी.सी.) और भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। संगोष्ठी एन.एम.डी.सी. की हीरक जयंती के अवसर पर “नये परिप्रेक्ष्य में उत्तरदायित्वपूर्ण खनन” एवं “खनिज समृद्ध राज्यों में खनन और इस्पात में विकास और निवेश के अवसरों” विषय पर आयोजित की गयी है। छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल, एन.एम.डी.सी. के अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक एन. बैजेन्द्र कुमार, भारत सरकार के संयुक्त सचिव सुनील वर्तवाल, एन.एम.डी.सी. के निदेशक उत्पादन पी.के. सतपथी और फिक्की माइनिंग कमेटी के अध्यक्ष तुहिन मुखर्जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री साय ने इस अवसर पर एन.एम.डी.सी. द्वारा प्रकाशित एक स्मारिका का विमोचन भी किया।