Home मध्यप्रदेश डॉ नरोत्तम मिश्र को विकास और जनकल्याण यात्रा का जिम्मा

डॉ नरोत्तम मिश्र को विकास और जनकल्याण यात्रा का जिम्मा

233
0

भोपाल(म.प्र.)/ : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रि परिषद की बैठक में अनौपचारिक चर्चा के दौरान जानकारी दी कि राज्य में 15 से 30 मई के मध्य विकास यात्राएं आयोजित होंगी। विकास और जनकल्याण यात्रा जो पूरे प्रदेश में चलेगी, उसके समन्वय का दायित्व जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्र को दिया गया है, इसी तरह अन्य वरिष्ठ मंत्रियों को मुख्यमंत्री ने दायित्व देते हुए श्रीमती माया सिंह को अवैध कॉलोनियों के संबंध में विचार कर निर्णय लेने, जयंत मलैया को शासकीय सेवकों की समस्याओं के संबंध में, उमाशंकर गुप्ता को पट्टा वितरण कार्य की समीक्षा का जिम्मा सौंपा है। श्रीमती चिटनिस को बालिकाओं और महिलाओं पर अपराध के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान का दायित्व दिया गया है, सहकारिता सम्मेलन, सहकारिता से जुड़ी समस्याओं के समाधान का जिम्मा सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के पास रहेगा, आगामी बैठक में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण के संबंध में बैठक में विस्तार से चर्चा की जाना प्रस्तावित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here