Home राष्ट्रीय विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इंडो-कोरिया समिट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को बताया तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

658
0

नईदिल्ली (27-2), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली ने दूसरे भारत – कोरिया व्यापार सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस आशय से कहा है कि क्रय शक्ति में भारत पहले से ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था रहा है। जल्द ही जी.डी.पी द्वारा दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेंगे, भारत दुनियां की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, उद्बोधन में कहा कि “रोजाना के लेन – देन को सकारात्मक बनाना ही हमारा लक्ष्य है, हम संदेह को कुरेदने की बजाय भरोसे का विस्तार कर रहे हैं। यह सरकार की मानसिकता में संपूर्ण बदलाव दर्शाता है, ” भारत – कोरिया बिजनेस समिट में उन्होंने कहा कि कोरिया और भारत में कई समानताएं हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे बीच बौद्ध परंपराओं के कारण भी एक खास जुड़ाव है, इस क्रम में उन्‍होंने नोबेल विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की रचना “लैंप ऑफ द ईस्‍ट” का भी जिक्र किया। कोरिया के आंत्रप्रेन्योर की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरिया ने जिस तरह अपने ब्रांड को विश्व के पटल पर पेश किया है, वह अचंभित करता है, और उसकी तारीफ की जानी चाहिए, उन्होंने कहा कि आई.टी, इलेक्ट्रॉनिक से लेकर ऑटोमोबाइल से लेकर स्टील तक कोरिया ने विश्व को अच्छे उत्पाद दिए हैं। उन्होंने कहा कि बात बुद्ध की हो या बॉलीवुड या फिर बात करें, प्रिंसेज से लेकर पोएट्री तक, हर जगह भारत और कोरिया में समानता देखने को मिल जाती है, दुनिया में कुछ ही ऐसे देश हैं, जिनमें आपको इकोनॉमी के सभी तीन अहम फैक्टर एक साथ मिलते हैं – डेमोक्रेसी, डिमोग्राफी और डिमांड। मैं गर्व के साथ कहता हूँ कि भारत में यह तीनों मौजूद हैं। प्रधानमंत्री ने कोरियाई कारोबारियों से कहा कि भारत कारोबार के लिए तैयार है, प्रधानमंत्री ने उनके निवेश के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए हरसंभव उपाय का भी भरोसा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here