Home राष्ट्रीय अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 6 तीव्रता का भूकंप, इस साल का तीसरा...

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 6 तीव्रता का भूकंप, इस साल का तीसरा बड़ा झटका

40
0

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में रिक्टर स्केल पर 6 तीव्रता का भूकंप आया है. अंडमान और निकोबार में इस साल यह भूकंप का तीसरा बड़ा झटका है. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (German Research Centre for Geosciences-GFZ) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को अंडमान और निकोबार के द्वीपों में 10 किलोमीटर की गहराई पर 6 तीव्रता का भूकंप आया. जबकि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के मुताबिक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप 69 किमी. की गहराई पर आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप पोर्ट ब्लेयर से लगभग 126 किमी दक्षिणपूर्व में आया.

इससे पहले इसी साल जनवरी में अंडमान निकोबार द्वीप समूह के अंडमान सागर में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक भूकंप 77 किलोमीटर की गहराई पर आया था. इसके अलावा इन द्वीपों पर दूसरे झटका इस साल मार्च में निकोबार क्षेत्र में आया था. इस भूकंप की तीव्रता 5 थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा था कि भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था. वहीं पिछले साल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह ने 24 घंटों के दौरान 3.8 तीव्रता से लेकर 5 तीव्रता तक के 22 भूकंप झेले थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here