ऑनलाइन फर्जीवाड़े की ऐसी दुकान चल रही है कि इंजीनियर हों या डॉक्टर हर प्रोफेशन के लोग इसमें फंसते जा रहे हैं. हाल में एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है. एक चाइनीज ऑपरेटर ने 15 हजार से ज्यादा लोगों को झांसे में लेकर 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगा दिया. यह पूरा फर्जीवाड़ा सिर्फ आसान तरीके से पैसे कमाने का झांसा देकर किया गया है. ऐसा नहीं है कि इस फर्जीवाड़े में सामान्य और कम पढ़े-लिखे लोग फंसे हैं. मामला उजागर होने पर पता चला है कि लाखों में कमाने वाले सॉफ्टवेयर भी इसके झांसे में आ गए हैं.
हैदराबाद पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद का कहना है कि साइबर ठग लोगों को बहुत आसान तरीके से पैसे कमाने का झांसा देते हैं. इसमें यूट्यूब वीडियो को लाइक करने और गूगल रिव्यू लिखने जैसा काम दिया जाता है. हैदराबाद पुलिस ने बताया है कि क्रिप्टोवॉलेट फ्रॉड के जरिये चाइनीज ऑपरेटर्स ने अब तक करीब 712 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया है. मामले में अभी तक देश के अलग-अलग क्षेत्र से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से कई क्रिप्टोवॉलेट ट्रांजेक्शन हिजबुलाह वॉलेट के जरिये किए गए जो आतंकी फंडिंग मॉड्यूल से जुड़ा था.