Home मध्यप्रदेश शिक्षा कर्मियों को शिक्षा विभाग में संविलियन करने पर मुख्यमंत्री का आभार...

शिक्षा कर्मियों को शिक्षा विभाग में संविलियन करने पर मुख्यमंत्री का आभार : संजय सत्येन्द्र पाठक

376
0

कटनी (म.प्र.), शिक्षा कर्मियों को शिक्षा विभाग में संविलियन करने पर आभार प्रदर्शन के लिए आजाद अध्यापक संघ, कटनी द्वारा आयोजित समारोह में संजय सत्येन्द्र पाठक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति अपना आभार व्यक्त किया, सूक्ष्म, लघु और मध्यम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय सत्येन्द्र पाठक ने अपने उदबोधन में कहा मुख्यमंत्री ने राज्य के अध्यापक संवर्ग में कुल पौने तीन लाख अध्यापकों का स्कूल शिक्षा विभाग संविलियन कर दिया है, अब अध्यापकों सहित शिक्षक संवर्ग में शामिल सभी संवर्गों का दायित्व है, कि वे निश्चिन्त होकर अपना ध्यान बच्चों की शिक्षा-दीक्षा पर लगायें, पूरी मेहनत और निष्ठा से बच्चों को पढ़ायें और उनका भविष्य बनायें। प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार सभी प्रदेशवासियों के हित में कार्य कर रही है, उनमें प्रत्येक स्तर के शासकीय कर्मचारियों का ख्याल रखा जा रहा है । कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटेल, महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन, अध्यापक संघ के संरक्षक एवम मेयर इन काउंसिल के सदस्य पार्षद मनीष पाठक अध्यापक संघ के पदाधिकारियों सदस्यों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here