Home छत्तीसगढ़ पंचायत मंत्री श्री चन्द्राकर ने ‘खुशहाली आशियाने बसते घर, बदलती जिंदगी’ पुस्तिका...

पंचायत मंत्री श्री चन्द्राकर ने ‘खुशहाली आशियाने बसते घर, बदलती जिंदगी’ पुस्तिका का विमोचन किया।

576
0

रायपुर (छ.ग.), 06 फरवरी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर ने पंचायत विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका “खुशहाली आशियाने बसते घर, बदलती जिंदगी” के प्रथम संस्करण का विमोचन किया, उल्लेखनीय है कि यह पुस्तिका प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) द्वारा तैयार की गई है, योजना के तहत लाभार्थियों के सुखद अनुभवों को इस पुस्तिका में संजोया गया है, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केन्द्र और राज्य सरकार की सतत प्रयास से “सभी के लिए आवास-वर्ष 2022 तक” लक्ष्य के साथ प्रदेश में उत्कृष्ट आवास निर्माण किया जा रहा है, राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2022 तक सबको पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है, छत्तीसगढ़ में भी आगामी तीन वर्षों में 06 लाख 88 हजार परिवारों को मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य के साथ निरंतर आवास निर्माण की दिशा में प्रयासरत है, अब तक 02 लाख 21 हजार मकानों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, सचिव पी.सी. मिश्रा, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव सुब्रत साहू, संचालक (प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना-ग्रामीण), अमृत विकास तोपने, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के संचालक भोस्कर बिलास संदीपन, संचालक (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) श्री दीपक सोनी, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्रीमती रानू साहू और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के उपायुक्त डॉ. सीमा मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे, पंचायत मंत्री श्री चन्द्राकर ने ‘खुशहाली आशियाने बसते घर, बदलती जिंदगी’ पुस्तिका का विमोचन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here