रायपुर(छ.ग.), 05 फरवरी/ मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में तृतीय पुरस्कार विजेता जनसम्पर्क विभाग की झांकी के कलाकारों ने सौजन्य मुलाकात की, उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली में आयोजित गणत्रंत दिवस की परेड में राजपथ पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ स्थित विश्व की प्राचीनतम रामगढ़ नाट्यशाला की जीवंत झांकी प्रदर्शित की गई थी, इस झांकी में इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों ने गुप्तकालीन नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी थी। इस जीवंत झांकी को राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय पुरस्कार दिया गया। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को पुरुस्कार स्वरुप प्राप्त ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिखाए। मुख्यमंत्री ने इस शानदार उपलब्धि के लिए जनसम्पर्क विभाग के विशेष सचिव राजेश सुकमार टोप्पो सहित कलाकारों को बधाई और शुभकामनाएं दी, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस शानदार उपलब्धि से छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है। इस अवसर पर इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के विद्यार्थी मंजरी बक्शी, प्रतिभा गोस्वामी, सोनी रगड़े, कौशिकी श्रीवादी, कविता गंगबोईर, नील जेनिफर, रघुवंश कुमार, देवेन्द्र उपाध्याय भी मौजूद थे।