नई-दिल्ली, पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत में शनिवार को सेना से जुड़ी खेल इकाई पर आत्मघाती हमले में एक अधिकारी सहित 11 सैनिकों की मौत हो गई है। 13 अन्य घायल हैं, खबर है कि ख़ैबर पख़्तूनख़्वां प्रांत के स्वात ज़िले में एक आत्मघाती हमले में यह हादसा हुआ है, हमलावरों ने सैन्य ठिकाने के बाहर खेलने की एक जगह को निशाना बनाया, जहां लोग वॉलीबाल का मैच देखने के लिए जुटे थे, स्वात घाटी से चरमपंथियों को खदेड़े जाने से पहले इनकी वहां भारी संख्या में मौजूदगी थी, अभी भी चरमपंथी इस इलाके में हमले करते रहे हैं, प्राप्त ख़बरों के अनुसार सेना की मीडिया इकाई अंतर सेवा जन संपर्क (आई.एस.पी.आर) ने एक बयान में बताया कि अस्पताल में दाखिल हुए घायल आठ जवानों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 11 हो गई। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एक समाचार पत्र के अनुसार प्रतिबंधित तहरीक-ए- तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।