Home छत्तीसगढ़ संत संमागम में सात फरवरी से आयोजित दीपोत्सव।

संत संमागम में सात फरवरी से आयोजित दीपोत्सव।

ढाई लाख दीये की रोशनी से जगमगायेगा राजिम कुंभ कल्प मेला।

266
0

राजिम (छ.ग.), 06 फरवरी, 31 जनवरी माघ पूर्णिमा से प्रारंभ राजिम कुंभ कल्प मेले में 7 फरवरी से विराट संत समागम शुरू होगा, देश भर के साधु-संतों और महात्माओं के आगमन पर अभिनंदन की विशेष तैयारियां की जा रही है, विराट संत समागम के शुभारंभ पर साधु-संतों के स्वागत के लिए कुंभ स्थल पर ढाई लाख दीप जलाकर कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा। 7 फरवरी को राजिम कुंभ कल्प का स्वरूप वृहद होगा। इस दिन संपूर्ण कुंभ मेला क्षेत्र को 28 सेक्टरों में 6 प्वांईट पर विभाजित किया गया है, जहां ढाई लाख दीये जलाए जाएंगे, इन क्षेत्रों में बेरिकेट्स लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों का दीप उत्सव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने आग्रह किया। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण चंदेल के साथ त्रिवेणी संगम में आयोजित गंगा आरती में भी शामिल हुए। श्री अग्रवाल लोमश ऋषि आश्रम पहुंचे और वहां नागा साधुओं के पंडाल का निरीक्षण किया, तथा संत समागम स्थल में प्रवचन पंडाल, यज्ञ शाला और भोजन कक्ष की व्यवस्था देखी, संतों के लिए बनाई गई कुटियों तथा उनके आवास स्थलों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ढाई लाख दीपों के प्रज्वलन के लिए बनाए गए विभिन्न सेक्टरों का भी उन्होंने पैदल अवलोकन किया। विधायक राजिम श्री संतोष उपाध्याय, नवापारा पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, सचिव धर्मस्व एवं जल संसाधन सोनमणि बोरा, कलेक्टर गरियाबंद श्रीमती श्रुति सिंह, कलेक्टर धमतरी आर प्रसन्ना, संचालक संस्कृति जितेंद्र शुक्ला, एसपी धमतरी रजनीश सिंह, गरियाबंद एस.पी मोहित गर्ग सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अफसर मौजूद थे। राजिम के त्रिवेणी संगम पर राजीव लोचन मंदिर के पास तट पर बने भव्य मुक्ताकाशी मंच पर 7 फरवरी की शाम संत समागम का शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया है, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here