मॉनसून (Monsoon) अब महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के अधिकांश हिस्सों में आगे बढ़ गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department- IMD) के मुताबिक मॉनसून की उत्तरी सीमा अब अलीबाग, सोलापुर, उदगीर, नागपुर, मंडला, सोनभद्र, बक्सर, सिद्धार्थनगर, पंतनगर, बिजनौर, यमुनानगर, ऊना और द्रास से होकर गुजर रही है. अगले 2 दिनों के दौरान मुंबई, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों, बिहार के बाकी हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, चंडीगढ़, दिल्ली सहित हरियाणा, गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
आईएमडी ने 25 जून ओडिशा और उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश (Very Heavy rainfall) होने की संभावना जताई है. उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है. आज झारखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तटीय कर्नाटक और केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर भारी बरसात (Rainfall) होने की उम्मीद है.
आईएमडी ने आज हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. आज अरुणाचल प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में आंधी-बिजली और गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है