Home राष्ट्रीय RBI ने 3 बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना, कहीं आपका बैंक भी...

RBI ने 3 बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना, कहीं आपका बैंक भी तो शामिल नहीं? क्या होगा ग्राहकों का

90
0

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने नियमों के उल्लंघन को लेकर तीन बड़े बैंकों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. RBI ने बड़ा एक्शन लेते हुए देश के बड़े प्राइवेट बैंक पर भी जुर्माना लगाया है. आरबीआई की ओर जारी जानकारी में बताया गया है कि बैंक ने क्रेडिट कार्ड नियम उल्लंघन किया है. इसीलिए ये कदम उठाया गया है. RBI ने जिन तीन बैंकों पर जुर्माना लगाया है, उनमें जम्मू एंड कश्मीर बैंक (J&K Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) और एक्सिस बैंक ( Axis Bank) का नाम शामिल है.

RBI ने महीने की शुरुआत में सरकारी बैंक Central Bank of India पर भारी जुर्माना लगाया था. RBI ने 84 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. ये जुर्माना नियम पूरे नहीं करने के चलते लगाया गया था. आरबीआई की ओर जारी जानकारी में बताया गया था कि बैंक ने ट्रांजेक्शन से जुड़ें नियमों का सही से पालन नहीं करने चलते आरबीआई ने बैंक पर जुर्माना लगाया था.

अब क्या होगा ग्राहकों का?
आरबीआई के अनुसार, यह जुर्माना बैंकों द्वारा रेगुलेटरी कम्पलायंस (Regulatory Compliance) में कमियों पर आधारित है. इस फैसले से ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा. उनकी सर्विस पहले की तरह ही जारी रहेंगी. यह कार्रवाई बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर सवाल खड़ा नही करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here