Home अंतरराष्ट्रीय हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, जब तक ISIS हार नही जाता :...

हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, जब तक ISIS हार नही जाता : ट्रंप

354
0

वाशिंगटन(डी.सी.), “स्टेट ऑफ यूनियन एड्रेस” में अमेरिकी राष्ट्रजपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले संबोधन में कहा कि पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बने आई.एस.आई.एस का जब तक खात्मा नहीं कर देते, तब तक उनकी जंग जारी रहेगी, ट्रंप ने अपने संबोधन एक महत्वपूर्ण बात यह भी कही कि अब वक्त आ गया है कि हम मेरिट पर आधारित इमिग्रेशन सिस्टम की ओर बढ़ें, उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति जो हमारे समाज में अपना योगदान दे सके, जो हमारे देश की इज्जत करे और इससे प्यार करे, उसे मौका मिले। ट्रंप ने यह भी कहा वीजा और शरणार्थी नीति में बदलाव के लिए देश की दोनों बड़ी राजनीतिक पार्टियों को साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हम मेरिट पर आधारित इमिग्रेशन सिस्टम की ओर बढ़ें, वह व्यक्ति जो हमारे समाज में अपना योगदान दे सके, जो हमारे देश की इज्जत करे और इससे प्यार करे, उसे मौका मिलना चाहिए। ट्रंप ने यह भी कहा कि वीजा और शरणार्थी नीति में बदलाव के लिए देश की दोनों बड़ी राजनीतिक पार्टियों को साथ आना चाहिए, ट्रंप ने यह स्पष्टी संकेत दिया कि अब लॉटरी सिस्टम से वीजा मिलने की प्रक्रिया को बंद किया जाएगा। इस प्रोग्राम के जरिए अकुशल लोगों को भी ग्रीन कार्ड मिल जाता है, इसकी बजाय मेरिट के आधार पर ग्रीन कार्ड दिया जाएगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टेट ऑफ द यूनियन को कहा कि अमेरिकी नागरिक दुनिया में सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं, अमेरिका और मजबूत हुआ है क्योंकि अमेरिकी लोग मजबूत हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने पिछले एक साल में काफी कुछ हासिल किया है, उन्होंने कहा कि अमेरिका में रिटायरमेंट पेंशन और रिटायरमेंट सेविंग्स में काफी इजाफा हुआ है, और दावा किया कि अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म उन्होंने किया है, ट्रंप ने कहा कि टैक्सों में ऐतिहासिक कटौती की गई है, ताकि छोटे बिजनेस-मैन को फायदा हो, कहा कि मैं सभी का आह्वान करता हूं कि अपने-अपने मतभेदों को भुलाकर हमें लोगों के हितों के लिए काम करना चाहिए, क्योंकि इन लोगों की सेवा के लिए हमें चुना गया है, ट्रंप ने कहा कि चार लोगों परिवार में जो कि 75 हजार डॉलर की कमाई कर रहा है, उनका टैक्स बिल 2000 डॉलर तक कम होगा यानि उनका टैक्स करीब आधा हो गया है, उन्होंने कहा कि हमने ओबामा केयर को खत्म कर दिया है, किसी एक आदमी मैनडेट अब नहीं है, ट्रंप ने कहा कि ऐप्पल अमेरिका में 350 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी और 20 हजार लोगों को नौकरी देगी, उन्होंने कहा कि जब से हमने टैक्स कटौती घोषित की है, तब से कई कामगारों को बोनस मिल चुका है, उन्होंने कहा कि हमने न्याय व्यवस्था में कुछ बदलाव किए हैं, और सर्किट कोर्ट बनाने का फैसला लिया गया है, अमेरिका में धार्मिक स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए कदम उठाए गए हैं।(एजेंसी साभार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here