Home छत्तीसगढ़ राजिम कुंभ और शिवरीनारायण के ऐतिहासिक-धार्मिक आयोजन आज से प्रारंभ।

राजिम कुंभ और शिवरीनारायण के ऐतिहासिक-धार्मिक आयोजन आज से प्रारंभ।

मुख्यमंत्री ने राजिम कुंभ और शिवरीनारायण के माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का किया अभिनंदन।

763
0

रायपुर(छ.ग.), (31-1), मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने माघ पूर्णिमा के दिन राज्य में शुरू हो रहे राजिम कुंभ (कल्प) और शिवरीनारायण के प्रसिद्ध मेले के शुभारंभ के अवसर पर जनता को हार्दिक बधाई दी है, उन्होंने इन ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों में हजारों-लाखों की संख्या में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं और सैलानियों का अभिनंदन किया है। डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के संगम पर राजिम के सैकड़ों वर्ष पुराने परम्परागत वार्षिक मेले को राज्य सरकार ने जनता के सहयोग, भगवान राजीव लोचन तथा संत-महात्माओं के आशीर्वाद से विगत तेरह वर्षों में कुंभ के रूप में विशाल स्वरूप दिया है, उन्होंने कहा-महानदी, शिवनाथ और जोंक नदियों के पावन संगम पर शिवरीनारायण के प्रसिद्ध माघ मेला भी छत्तीसगढ़ की श्रद्धालु जनता के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं, इतना ही नहीं, बल्कि राजिम कुंभ और शिवरीनारायण के माघ मेले में छत्तीसगढ़ के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से और विदेशों से भी लोग आते हैं। डॉ. सिंह ने सभी संबंधित विभागों को इन आयोजनों में जनता की सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल, सुगम और सुरक्षित यातायात, प्राथमिक चिकित्सा, फायर ब्रिगेड सहित आयोजन स्थलों की साफ-सफाई बनाए रखने के लिए हर प्रकार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कबीरपंथ के प्रमुख आस्था केन्द्र दामाखेड़ा में आयोजित संत-समागम और महानदी के तट पर सिरपुर महोत्सव की सफलता के लिए भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here