वैज्ञानिकों के लिए ब्लैक होल अंतरिक्ष की सबसे बड़ी और अजीब पहेली है. इसीलिए वैज्ञानिक इससे जुड़ी अंतरिक्षीय घटनाओं की गुत्थियों को सुलझाने में जुट जाते हैं. वैज्ञानिकों ने हाल में ब्लैक होल के भीतर होने वाले विस्फोट को लेकर चेतावनी दी है. उनका कहना है कि ब्लैक होल में हो रहे ये विस्फोट पृथ्वी के लिए भी नुकसानदायक हो सकते हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक, बीते तीन साल में ब्लैक होल में नए-नए लक्षण देखे गए हैं. इससे ब्रह्मांड में फिर बड़े विस्फोट की आशंका बन रही है.
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का कहना है कि इस समय एक विशालकाय ब्लैक होल सक्रिय है. इसमें अक्सर बड़े विस्फोट जैसे हालात बनते हुए नजर आते हैं. इसी बीच मई के पहले हफ्ते में खगोलविदों ने अपने ही ग्रहों को निगल रहे एक तारे के बारे में जानकारी दी. उनका कहना था कि ये डरावना था और छोटे-छोटे ग्रहों को किसी तारे के निगलने का दृश्य अंतरिक्ष में अब तक देखी गई सभी हिंसक घटना थी. वैज्ञानिकों ने बताया कि जब तारा अपने ही ग्रहों को निगल रहा था तो बड़े और भयानक धमाके भी हो रहे थे.